
खरसिया।सजग खरसिया पुलिस की सक्रियता के तहत दिनांक 02.11.2024 को चौकी खरसिया में जुआ अधिनियम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया। खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल के निर्देश पर,खरसिया पुलिस टीम ने गंज बाजार के पास आशु बुटिक के समीप जुआ खेलते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथ पकड़ा।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर जाकर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया, जो रुपये-पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेल रहे थे।

0663/24 जुआरियों के नाम और पते इस प्रकार हैं:
1. अर्जुन राठौर (34 वर्ष) – पुरानी बस्ती खरसिया
2. प्रहलाद सोनी (46 वर्ष) – गंजबाजार खरसिया
3. दिलीप अग्रवाल (50 वर्ष) – गोपाल राईस मिल, वार्ड नं. 16, खरसिया
4. पवन कुमार अग्रवाल (64 वर्ष) – मौहापाली रोड, खरसिया
5. राधेश्याम राठौर (28 वर्ष) – पुरानी बस्ती, खरसिया
6. गोपाल मित्तल (51 वर्ष) – मौहापाली रोड, खरसिया
7. आशीष अग्रवाल (47 वर्ष) – डभरा रोड, खरसिया
8. रमेश कुमार राठौर (42 वर्ष) – तेलीकोट, खरसिया

इनके पास से कुल नगद 40,250 रुपये, 52 पत्तियों का ताश का सेट और एक प्लास्टिक बोरी को जब्त किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।



