सरपंच,पंचगणो का शपथ ग्रहण

ग्राम पंचायत का प्रथम सम्मेलन 11 को…पंच-सरपंच लेंगे शपथ…फिर शुरू होगी उपसरपंच की कवायद…बनेगी रणनीति…
खरसिया। पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का प्रथम सम्मिलन 11 फरवरी को होगा। वे इस दिन अपना पदभार ग्रहण करेंगे। ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का निर्वाचन 11 फरवरी को प्रथम सम्मिलन के साथ ही उपसरपंच के निर्वाचन के लिए पंचों को सूचना जारी की जाएगी। महासमुंद जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में 11 फरवरी को पंचायतों का प्रथम सम्मिलन और 24 फरवरी को उपसरपंच का निर्वाचन होगा।
ग्राम पंचायत रानीसागर में आज
नव – नियुक्त सरपंच एवं पंचगण ने आज शपथ ग्रहण किए। गांव के सर्वांगीण विकास में पंचायत के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण भूमिका रहता है ग्रामवासीयो को नव गठित पंचायत के पदाधिकारी नई ऊंचाई देने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत रानीसागर में सरपंच श्रीमती द्रौपदी नागवंशी एवं हिमान्द्री पटेल पति रमेश पटेल व 12 पंचगण ने ग्राम पंचायत के विकास हेतु आज शपथ लेकर कामकाज सम्हाला आने वाले दिनों में लोगो उम्मीदों को पूरा कर पाना आसान काम नहीं परन्तु लगन के साथ किए जाने पर नामुमकिन भी नही है।
शपथ ग्रहण में ग्राम पंचायत रानीसागर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहकर, सभी नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचगण को पुष्प गुच्छ से स्वागत कर शुभकामनाएं दी।