
आंगनबाड़ी केंद्र तथा ग्रामीण बच्चों के साथ मनाया राष्ट्रीय पोषण माह
खरसिया- द ब्रिजविल स्कूल खरसिया में सरकार द्वारा आदेशित कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया स्कूल द्वारा सराहनीय पहल करते हुए इसके अंतर्गत द ब्रिजविल स्कूल के शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र तथा शासकीय विद्यालय बाम्हनपाली जाकर वहां उपस्थित बच्चों तथा ग्रामीण जनों और माताओं बहनों को पोषण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। ब्रिजविल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पोषण के विभिन्न स्रोतों जैसे अनाज, विभिन्न प्रकार के फल, दालें, दलिया इत्यादि सामग्री अपने अपने घर से लाकर शासकीय विद्यालय और आंगन बाड़ी बाम्हनपाली के बच्चों तथा ग्रामीण बच्चों को वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों ही विद्यालयों के तथा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों में उत्साह और खुशी देखने लायक थी द ब्रिजविल स्कूल तथा सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा दोनों स्कूलों के बच्चों को एक दूसरे का सम्मान करना और आपस में सहयोग करना सिखाया गया इससे दोनों विद्यालय के विद्यार्थियों में भाईचारे और नेतृत्व के गुणों का विकास हुआ।
इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रकाश इज़ारदार , धर्मेन्द्र , ओंकार यादव , भागीरथी प्रधान शिक्षिकाओं में अंकिता विश्वकर्मा, अनीता शर्मा, राजेश्वरी पटेल निर्मला पटेल रश्मि अग्रवाल शशि किरण तिवारी श्वेता शर्मा उमंग गोयल की भूमिका भी सराहनीय रही।