
महासमुंद।शराब के अवैध भण्डारण की सूचना पर चुनावी उड़नदस्ता टीम परसापाली पहुंची थी टीम के सदस्य गाड़ी से उतारकर जंगल में निरिक्षण करने गए हुए थे वापस लौटने के बाद देखा तो अज्ञात लोगों द्वारा गाडी को आग लगा दिया गया था। बलौदा पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
मीडिया को मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने अवैध शराब की सूचना पर पलसापली के जंगल में राजस्व अधिकारी,आबकारी और एसएसटी की संयुक्त टीम कार्यवाही करने के लिए गयी हुई थी।

अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए टीम ने शराब बनाने के सामान के साथ ही 6 लाख 50 हजार कीमत के महुआ शराब और साथ ही महुआ भी बरामद किया है।