छत्तीसगढ़रायगढ़

महिला द्वारा उसके ससुरालवालों के विरुद्ध दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज

रायगढ़ ।   थाना चक्रधरनगर में दिनांक 22.11.2020 को महिला द्वारा उसके ससुरालवालों के विरुद्ध दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

महिला बताई कि वर्ष 2018 को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार नंदकिशोर पटेल ग्राम भेडवन के साथ अघरिया भवन रायगढ में हुआ था । शादी में माता पिता अपने सामर्थ्य अनुसार सोना, चांदी के जेवर एवं घर गृहस्थी का सामान दिये थे । इसके अतिरिक्त पिताजी भविष्य के लिए 5 लाख रूपये इसके बैंक खाता में जमा किये हैं । पिता द्वारा मुझे 5 लाख रूपये दिये जाने की जानकारी जब इसके पति और ससुरालवालों को हुई तो शादी में कर्जा हो गया कहकर 5 लाख रूपया की मांग करने लगे नहीं देने पर ससुर सभी मानसिक रूप से परेशान कर अपमानित करने लगे जिसके कारण महिला बिमार हो गई । पति के ध्यान नहीं देने से मायकेवाले लेने आये । दिनांक 11.11.2020 को इसका पति अच्छे से दाम्पत्य जीवन व्यतीत करना है तो 5 लाख रूपये देना पड़ेगा कहकर उसकी पत्नी को अपमानित किया । आवेदन पर महिला के पति , सास, ससुर, जेठ, जेठानी के विरुद्ध धारा 498,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!