▪️ थाना खरसिया द्वारा वाहन चेकिंग पॉइंट पर 12,14000/- ( बारह लाख चौदह हजार रुपये )नगदी रक़म
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल थाना प्रभारी राजेश मिश्रा,संतराम रात्रे (केश कलेक्टर ),पालकेश्वर खूंटे (केश कलेक्टर ), कृष्ण कुमार सोनी ( गन मेन ),शत्रुघन बरेठ के नेतृत्व में आज दिनांक – 02.11.23 को खरसिया स्टॉफ ,वाहन चेकिंग हेतु पलगढा के लिये रवाना हुए थे मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे बोलेरो को रोककर पूछताछ किया गया। चेक करने पर 12,14000/- (बारह लाख चौदह हजार रुपये) नगदी रक़म मिला जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश किया। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही हैं ।