देश /विदेश
भारत-जापान साझेदारियों को मिला 2019 का ओईसीडी म्युचूअल एग्रीमेंट प्रक्रिया पुरस्कार

भारत-जापान के बीच हुई उच्च स्तरीय साझेदारियों को वर्ष 2019 का ओईसीडी म्यूचुअल एग्रीमेंट प्रक्रिया पुरस्कार से नवाजा गया है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दूसरे कर निश्चितता दिवस पर ओईसीडी ने इस पुरस्कार की घोषणा की। यह पुरस्कार ट्रांसफर प्राइजिंग मामलों के लिए कानूनी समझौतों को लेकर भारत और जापान के बीच हुए करारों के लिए दिया गया।
भारत-जापान म्यूचुअल एग्रीमेंट प्रक्रिया (एमएपी) सहयोग का पुरस्कार भारत में व्यापार करने वाली जापानी कंपनियों के लिए कर निश्चितता और प्रभावकारी विवाद समाधान तंत्र प्रदान करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।




