छत्तीसगढ़
स्वतंत्रता दिवस-2023 : राज्यपाल हरिचंदन ने राजभवन में किया ध्वजारोहण
रायपुर।राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया।
राज्यपाल ने राजभवन सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजभवन के कर्मचारियों के परिजनों एवं बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की और बच्चों को टॉफी-मिठाई वितरित की।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राजभवन में आयोजित परेड का नेतृत्व सुश्री मोनिका श्याम उप पुलिस अधीक्षक ने किया।