रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट परिसर के सृजन सभाकक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने 22 लाख रुपये की लागत से बाल कल्याण समिति का कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिये। बैठक में बाल गृह के पास खाली नजूल भूमि के आबंटन, बालगृह परिसर के पृथक भाग में एचआईव्ही पाजिटिव बच्चों को रखे जाने, बच्चों में नशे की लत छुड़ाने के लिये नशामुक्ति केन्द्र के संचालन, रिक्त पदों को भरे जाने संबंधी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।
कलेक्टर सिंह ने मई 2020 से जिले में संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 को सही ढंग से शीघ्र चालू कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले अभियान के तहत भिक्षावृत्ति करने वाले बालकों के माता-पिता तथा अभिभावकों के विरूद्ध और बरमकेला क्षेत्र की बालिका को सागर (म.प्र.)से बरामदगी पर दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह ने जिले की दो बालिकाओं और गर्भवती माता को पीलीभीत (उ.प्र.)से सुरक्षित रायगढ़ लाने के लिये पीलीभीत प्रशासन को पत्र लिखने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के गठन हेतु संबंधित एसडीएम के माध्यम से कार्यवाही पूर्ण करने को कहा।
बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने विभागीय उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान महिला बाल विकास के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।