
सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कर रहे व्यापारी आखिर क्यों …?
शहर के सुभाष चौक के व्यापारियों ने आज दुकानों के बाहर खड़ी ग्राहकों के वाहनों पर हो रही चालानी कार्रवाई के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद कर सड़क पर उतर आये और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। व्यापारियों की माने तो जब तक यातायात विभाग की कार्यवाही बंद नही की जाती है। तब तक उनका यह विरोध जारी रहेगा। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों के बाहर ग्राहक गाड़ी खड़ी कर रहे हैं तो ट्रैफिक पुलिस उन पर चलानी कार्यवाही कर रही है जिसके कारण ग्राहक दुकान से निकल जा रहे हैं और व्यापारियों को भारी नुकसान हो रही है।
व्यापारियों का कहना है कि गांधी प्रतिमा चौक से लेकर नगर निगम गेट तक सडकों के बीचों बीच डिवाइडर लगाया गया है। एक तो छोटा सा सड़क ऊपर से दोनों तरफ तरफ दुकान है। दुकानों में ग्राहक आते हैं तो अपनी वाहनों को दुकान के बाहर खड़ी करते हैं। तभी ट्रैफिक पुलिस आ धमकती है और खड़ी हुई वाहनों पर चलाने कार्यवाही शुरू कर देती है। जिसके कारण दुकान से ग्राहक वापस चले जा रहे हैं।
दरअसल कुछ महीनों पूर्व जिला प्रशासन के द्वारा सुभाष चौक से गांधी प्रतिमा चौक तक सड़क को सुव्यवस्थित रखने हेतु, नो पार्किंग जोन घोषित किया गया था। जिसमें नो पार्किंग जोन में गाड़ियां पार्क करने पर गाड़ियों के चालान काटे जा रहे थे। और जब्ती की कार्यवाही की जा रही थी। आज सुबह भी सुभाष चौक में वाहनों की कार्यवाही पर आपत्ति जताते हुए सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर गए। जिससे चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई। मौका स्थल पर व्यापारियों से बातचीत करने के लिए तहसीलदार विक्रम राठौर, डीएसपी पुष्पेंद्र बघेल, नगर कोतवाल मनीष नागर मौजूद हैं। व्यापारी अपनी समस्याओं का निदान हेतु जिला प्रशासन के सामने खड़े हो गए हैं।




