रायपुर। कपड़ा कारोबारी अपहरणकांड मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। संदीप धुर्व उर्फ रोहन को रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है। पैसों की जरूरत के चलते अपहरण की योजना बनाई गई थी। आरोपी अमीन अली ही अपहरणकांड का मास्टरमाइंड था।
अमीन ने ही अपहरण षड़यंत्र रचा था।
शहर के 3 से 4 कारोबारी भी आरोपियों के निशाने पर थे। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि अपह्रत कारोबारी भी क्रिकेट सट्टा खेलता था।
हालांकि पुलिस ने अपहरण की वजह क्रिकेट सट्टा होने से इंकार किया है। अब पुलिस अपह्रत कारोबारी को सट्टा खिलाने वालों से भी पूछताछ करेगी।