प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने लिया यह बड़ा फैसला
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दियां शुरू होते ही प्रदूषण भी तेजी के साथ बढ़ने लगा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के लिये गुरुवार से अगले आदेश तक के लिए राजदानी में डीजल से चलने वाले जनरेटर्स के संचालन पर रोक लगा दी है।
हालांकि दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह भी साफ किया कि अस्पताल, रेलवे जैसी बेहद जरूरी सेवाओं और सुविधाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक ढंग से तेजी से बढ़ने लगा है। इसके बाद प्रदूषण बोर्ड ने यह बड़ा आदेश बुधवार को जारी किया।
सरकार के तमाम उपायों के बाद भी दिल्ली के प्रदूषण में कमीं नहीं आ रही है। माना जा रहा है कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाने के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है लेकिन इस पर रोक लगाने के बाद भी प्रदूषण पर खास असर नहीं दिख रहा है।
दिल्ली में गाड़ियां प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह रही है। इसी के मद्देनजर आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार द्वारा भी प्रदूषण को कम करने की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाये जा सकते हैं।