
खरसिया। एक बाद एक घटनाक्रम ने क्षेत्र को झकझोर दिया ना एनएच 49 पतरापाली के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सीजी 13 AZ 6595 वाहन की जोरदार टक्कर से गुरदा गांव के होनहार शिक्षक(कुशवाबहरी में पदस्थ) विरेन्द्र सिंह राठिया का घटना स्थल पर मृत्यु हो गया हैं।

हादसा इतना भयानक था कि स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मीडिया को ग्रामीणजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतक शिक्षक के साथ गांव का विक्रम महन्त नामक युवक वाहन चला रहा था जिसकी जानकारी नहीं मिल पा रहा कहां है और किस हाल में है।
जैसे ही दुर्घटना की खबर पहुँची,राठिया और महन्त परिवार में कोहराम मच गया। शिक्षक के पत्नी रायपुर पुलिस विभाग में सेवारत हैं ।अपनी मेहनत,व्यवहार और प्रतिभा के लिए गांव में पहचाना जाता था। उसके अचानक हुए घटनाक्रम से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल खरसिया भेजा गया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।



