
रायगढ़। वैवाहिक कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे मोटर सायकिल सवार वृद्ध को एन एच49 में अज्ञात वाहन ने इस कदर अपनी गिरफ्त में लिया कि उसकी जान ही निकल गई। हिट एंड रन का यह मामला शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: पुसौर थाना अंतर्गत ग्राम खोखरा निवासी 60 वर्षीय सोमेश्वर प्रसाद पटेल विगत 11 मई को अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने ग्राम बेलारी गया था। मांगलिक कार्यक्रम निपटने के बाद वह बजाज सिटी 100 मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 ई 7975) से वापस लौट रहा था। रात तकरीबन 10 बजे समीपस्थ ग्राम गेजामुड़ा एन एच49 में नहर पुल के पास कोई भारी वाहन ठोकते हुए भाग निकला। राहगीरों ने क्षतिग्रस्त दुपहिया वाहन के पास बुरी तरह जख्मी बुजुर्ग को देख 112 नंबर डायल कर सूचना दी।
एम्बुलेंस से सोमेश्वर को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद वृद्ध की हालत में हो रहे लगातार गिरावट को देख डॉक्टरों ने उसे विशेष उपचार के लिए बाहर भेज दिया। तदुपरांत, चिकित्सकों की सलाह पर सोमेश्वर को जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां सघन इलाज के बाद भी शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आने पर उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल से तहरीर आने पर कोतरा रोड पुलिस अब अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए जांच पड़ताल कर रही है।




