देश /विदेश

निकाय चुनाव: किरीट सौमेया बोले- हैदराबाद में जीत हमारी है, अगले साल मुंबई की बारी

हैदराबाद में 150 वार्डों पर एक दिसंबर को हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। अभी तक के आंकड़ों में भाजपा को असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में बहुमत से ज्यादा सीटें मिलत हुई दिखाई दे रही है। भाजपा जहां सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई लग रही है। वहीं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) दूसरे पर और ओवैसी की एआईएमआईएम तीसरे नंबर पर है। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सौमेया का कहना है कि हैदराबाद में जीत हमारी है।

पूर्व भाजपा सांसद ने ट्वीट कर कहा, ‘हैदराबाद में जीत हमारी है, अगले साल मुंबई की बारी है। (मुंबई महापालिका BMC)।’ हैदराबाद निकाय चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि यहां प्रचार के लिए भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं की फौज उतारी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने प्रचार किया था। वहीं प्रचार के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे।

बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है। यह नगर निगम चार जिलों में फैला हुआ है, जिसमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी शामिल हैं। चार जिलों में 24 विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं। इसके अलावा, तेलंगाना की पांच लोकसभा सीट भी ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का हिस्सा हैं।

जीएचएमसी में 150 पार्षद चुने जाने हैं, जिन पर शहर में प्रशासन और आधारभूत ढांचे के निर्माण की जिम्मेदारी होती है। भवन और सड़क निर्माण, कूड़े का निपटारा, सरकारी स्कूल, स्ट्रीट लाइट, सड़कों का रखरखाव, साफ-सफाई जैसे मसलों को संभालने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!