छत्तीसगढ़रायगढ़

नेत्रदान से किसी के अंधेरे जीवन में आ सकती है उजाला

सीएचसी लोईंग में मनाया जा रहा 35 वां नेत्रदान पखवाड़ा

रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ डॉ.एस.एन.केसरी के निर्देशानुसार एवं डॉ.जी.एस.पैकरा खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग में 35 वां नेत्रदान पखवाड़ा दिनांक 25 अगस्त से 08 सितम्बर 2020 मनाया जा रहा है।

पखवाड़ा में लोगों को नेत्रदान करने हेतु जागरूक कर किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान डॉ.जी.एस.पैंकरा खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक दृष्टिहीन न होने पाए। दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं प्रजनन आयु समुह के व्यक्तियों एवं बच्चों के आंखो के कार्निया (पुतली) से नेत्रहीनता की रोकथाम हेतु हर वर्ष नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है।

डॉ.जी.एस.पैकरा खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नेत्रदान व्यक्तियों के मरोणपरांत ही किया जाता है किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर परिवार शोकाकुल होता है ऐसी परिस्थिति में नेत्रदान करना परिवार के लिये जटिल होता है किन्तु ऐसी परिस्थिति में समाज के प्रमुख लोगो को, समाजसेवी संस्थानों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को आगे आकर नेत्रदान करने के लिये लोगों को प्रेरित करना चाहिए।

क्योंकि नेत्रदान ही एक ऐसा दान है जिससे किसी के अंधेरे जीवन में उजाला ला सकती है। देश में प्रतिवर्ष एक लाख कार्निया की आवश्यकता होती है। लोगो में अज्ञानता एवं जानकारी के अभाव में मात्र 25-30 हजार कार्निया का प्रत्यारोपण हो पाता है। कार्निया के अंधेपन से रोकथाम हेतु नेत्र प्रत्यारोपण के साथ साथ कार्निया को होने वाले नुकसान से बचाया जाना चाहिये।

नेत्रदान 5 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के कोई भी व्यक्ति की सकते है बर्शते उनकी मृत्यु जलने, पानी में डूबने, सर्पदंश, जहर खाने या फांसी लगने या रोग जैसे एडस, कैंसर एवं अन्य मधुमेह रोग से न हुई हो।

उक्त कार्यक्रम में सामु.स्वा.केन्द्र लोईंग के नेत्र सहायक अधिकारी टी.सी.पटेल, राजेश आचार्य, एस.डी.गुप्ता ने लोगो से अधिक से अधिक संख्या में नेत्रदान करने की अपील की। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग के चिकित्सकगण तथा समस्त चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहें। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग के दस स्टाफ  द्वारा नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरा गया।

नेत्रदान के लिये जिले में कर सकते है इनसे संपर्क

डॉ.आर.के.मेश्राम-नेत्रदान अधिकारी मोबा. नं. 9425572467, डॉ.मीना पटेल-नोडल अधिकारी मोबा. नं. 9425276400, डॉ. मती डी.के.टाप्पो-नेत्र सर्जन मोबा. नं. 9826372797, एन.के.पाणिकर- सहा. नेत्रदान अधिकारी मोबा. नं. 9827934188, डॉ.प्रभात पटेल-नेत्र सर्जन बालाजी मेट्रो अस्पताल रायगढ़ मोबा. नं. 9827111117 तथा दीपक डोरा देवकीरामधारी फाउंडेशन मोबा. नं. 9826183600 है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!