
चपले में नवीन विद्युत वितरण केंद्र खोले जाने से क्षेत्र में बेहद उत्साह का माहौल…
खरसिया विधायक प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की सजगता, सहयोग एवं दूरदर्शी सोच से विगत चार वर्षो से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खरसिया विधानसभा क्षेत्र में विकास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखते जा रहे हैं।

एक के बाद एक सौगाते खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विकास दूत विधायक उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल खरसिया क्षेत्र की जनता को दे रहे हैं, विगत काफी अर्से से ग्राम चपले एवं आस-पास के ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग क्षेत्र में वितरण केंद्र कनिष्ठ यंत्री कार्यालय खोले जाने की होती रही हैं जिसका लोकार्पण आज उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल द्वारा किया गया।
देखें सपनों को पूरा कर रहे हैं मंत्री उमेश पटेल -निराकार पटेल

रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने अपने संबोधन में शहीद नन्द कुमार पटेल को याद करते हुए कहें कि क्षेत्र को एक परिवार जैसा सम्हाल कर रखे थे उनके देखें सपनों को उसी पथ पर अग्रसर होते हुए आज इस अंचल के 17 ग्राम के उपभोक्ताओं को वितरण केंद्र खरसिया

तथा 14 ग्राम के उपभोक्ताओं को वितरण केंद्र नंदेली आने जाने में समय साथ ख़र्च अधिक वहन आवाजाही में लगता था जो नजदीक गांव चपले में होने अन्य काम के आवाजाही के दौरान विद्युत विभाग के काम आसानी से हो जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो छोर के उपभोक्ताओं को अब विद्युत विभाग के नव सृजित वितरण केंद्र चपले से विद्युत सेवाएं मिलने लग जाएगा।
नव सृजित वितरण केंद्र चपले से लाभान्वित होंगे-

बड़ेजामपाली,दर्री,जैमुड़ा ,किरीतमाल,कुर्रुभांठा,लोढाझर,लोढाझर नवोदय,मुरा,नहरपाली,नावापारा (किरितमाल),राजपुर,रक्सापाली,सलिहाभांठा,तिलाईपाली,

चपले,सेंद्रीपाली,कनमुरा,बड़े डुमरपाली,छोटे डुमरपाली,पामगढ़, नवागांव,कुनकुनी, बेंदोझरिया, आमापाली,फूलबंधिया,सोड़का,पंडरीपानी ,बासनपाली,लोहाखान, कुकरीझरीया,खैरपाली,टेमटेमा के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…
उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने क्षेत्रवासियों …

उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने अपने संबोधन में बहुत ही संक्षिप्त संबोधन में क्षेत्रवासियों के लिए आने वाले समय में चपले के आस-पास सभी सुविधाएं हासिल हो और चपले केन्द्र बिन्दु के रुप में उभरे
ऐसी क्षेत्र के रहवासियों के मंशा अनुरुप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सहयोग से खरसिया क्षेत्र के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है।
अंचल में नवीन विद्युत वितरण केंद्र को लेकर बेहद उत्साह का माहौल है-कृष्ण कुमार पटेल

आप सभी गौरवपूर्ण उपस्थिति में हमारे लाड़ले विधायक प्रदेश सरकार के
उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के करकमलों से शुभारंभ हुआ अपने सम्बोधन में क्षेत्र के प्रति देखें सपनों को साझा किए और क्षेत्र को केन्द्र बिन्दु बनाएं जाने के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल धन्यवाद देना चाहूंगा।

हम युवा साथी उनके देखें सपनों को साकार करने में अपनी पूरी ताकत और ऊर्जा लगा देंगे और कदम से कदम मिलाकर उनके सपनों साकार करेंगे ।

आप सभी क्षेत्रवासियों ने चपले में नवीन विद्युत वितरण केंद्र लोकार्पण में गौरवपूर्ण उपस्थिति

के दिल से धन्यवाद यूं ही स्नेह दुलार आर्शीवाद बनाए रखिएगा…



