जिला स्तरीय मेगा लोन मेले का हुआ आयोजन, 36.67 करोड़ रुपये का ऋण हुआ स्वीकृत
क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पंकज कुमार ने बैंकिंग के साथ-साथ डिजिटल बैंकिंग से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक वी.पी.अग्रवाल ने मुद्रा लोन और समूह के सभी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा वित्त उपलब्ध कराने हेतु बैंको को सलाह दिये। डीडीएम नाबार्ड तपन सेठी ने केसीसी, एग्री इन्फ्रा फंड, ग्रामीण भंडारण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उपसंचालक पशुपालन आर.एच.पाण्डेय एवं सहायक संचालक मत्स्य पालन पाटले ने पशुपालन एवं मत्स्य पालन के शासन के योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान किये। इस आउटरिच प्रोग्राम के दौरान विभिन्न योजनाओं में 870 लाभार्थियों को कुल राशि 36.67 करोड़ का ऋण स्वीकृत और वितरित किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 453 लाभार्थियों को कुल राशि 22.10 करोड़ स्वीकृत किया गया। विधायक नायक के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। अंत में लीड बैंक प्रबंधक द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, पंकज कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक ग्रामीण बैंक, वी.पी.अग्रवाल, डीडीएम नाबार्ड तपन सेठी, उपसंचालक पशुपालन, आर.एच.पाण्डेय, सहायक संचालक मतस्य पालन पाटले, लीड बैंक प्रबन्धक अमीनाथ महली तथा सभी बैंक के अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहे।