● ट्रेक्टर चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर….
तमनार। थाना तमनार में ग्राम चितवाही में रहने वाला गंगाराम पोर्ते पिता जहर सिंह पोर्ते (उम्र 35 वर्ष) रिपोर्ट दर्ज कराया कि खेती किसानी के लिये ट्रेक्टर लाल रंग का मेसी माडन न0 241 क्रमांक CG13-V-3274 रखा है । हमेशा काम होने के बाद घर के बाहर गली में ट्रेक्टर खड़ा करता था । दिनांक 23.03.2022 को काम के कापू गया था, दूसरे दिन मां कॉल कर बताई कि ट्रेक्टर घर के बाहर गली में नही है । तब वापस आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी तमनार द्वारा विवेचना की जा रही थी ।
माल मुल्जित की पतासाजी दौरान थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जीपी बंजारे को मुखबिर से जानकारी मिली की ग्राम बिजना का कैलाश सिदार ट्रैक्टर चोरी कर उड़ीसा सुंदरगढ़ में कहीं छिपा रखा है । थाना प्रभारी पुलिस टीम लेकर उड़ीसा सुंदरगढ़ गये जहां मोहम्मद हासिम निवासी भोजपुर थाना सुंदरगढ़ के घर के पास ट्रेक्टर पास खड़ी मिली । मो0 हासिम रायपुर गया हुआ था, ट्रेक्टर की जप्ती कर तमनार लाया गया । मो0 हासिम से संपर्क करने पर बताया कि ग्राम बिजना का कैलाश सिदार और धरमू मांझी निवासी बेदंरचुंआ, सुंदरगढ़ का दोनों मिलकर ट्रैक्टर को बिक्री करने लाए थे । कैलाश सिदार से ट्रैक्टर का कागजात लेकर आना तब खरीदी करूंगा कहने पर कैलाश सिदार भाई के ईलाज के लिये रूपये चाहिए बोला तो उसे ₹15,000 देना बताया । संदेही कैलाश सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नरेश सिदार निवासी बिजना और जशोमणी सिदार निवासी चितवाही के साथ मिलकर दिनांक 23-24/03/2022 की रात ग्राम चितवाही से ट्रैक्टर चोरी कर हिमगिर ओड़िश ले जाना और बाद में धरमू मांझी निवासी सुंदरगढ़ से मिलकर कैलाश सिदार ट्रैक्टर बेचने सुन्दरगढ़ जाना बताया । तीनों आरोपी कैलाश सिदार, नरेश सिदार और जशोमणी सिदार को अभिरक्षा में लेकर पृथक पृथक पूछताछ किया गया, जिनके अपराध स्वीकार बाद उन्हें रिमांड पर भेजा गया है । जब्त ट्रैक्टर को प्रार्थी को सुपुर्दनामे पर दिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी-
1 कैलाश सिदार पिता भरत लाल सिदार उम्र 28 वर्ष निवासी बिजना थाना तमनार
2 नरेश सिदार पिता बहाबल सिदार 22 वर्ष निवासी बिजना थाना तमनार
3 जशोमणि सिदार पिता लक्ष्मी राम सिदार 45 वर्ष निवासी चितवाही थाना तमनार