रायगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन पर रेंगती मौत ने बेगुनाह लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में बीती रात जमीन में चटाई बिछाकर सोई एक विवाहिता को करैत सांप ने डसते हुए उसकी जिंदगी छीन ली। सर्पदंश से मौत का यह मामला बरमकेला का है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिला चिकित्सालय में गुरुवार अपरान्ह लगभग 12 बजे बरमकेला के ग्राम कटंगपाली में रहने वाली संगीता सिदार पति शोभाराम (36 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चूंकि, महिला की मौत स्नैक बाईट से हुई इसलिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। साथ ही सिदार परिवार का बयान भी दर्ज किया। बताया जाता है कि बुधवार रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद उमस से निजात पाने के लिए संगीता घर के बरामदे में चटाई बिछाकर सो गई। दरमियानी रात तकरीबन 3 बजे किसी जंतु के काटने से चुभन का एहसास होने पर आंख खुलते ही महिला ने जहरीले करैत को देखा तो उसके मुंह से चीख निकल गई। वहीं, हो हल्ला सुनकर उठे परिजनों को संगीता ने सर्पदंश की जानकारी दी तो उसे तत्काल बरमकेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने उपचार शुरू भी किया, मगर महिला की दशा बिगडऩे पर गुरुवार सुबह उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में सुबह 10 बजे संगीता को लेकर परिजन केजीएच पहुंचे, मगर शरीर में विष फैलने के कारण विवाहिता की जान नहीं बच पाई। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर मर्ग कायमी के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।