रायगढ़। नवीन पदस्थापना में अन्य विषयों की तरह संस्कृत को भी दर्ज संख्या के प्रतिबंध से मुक्त करने की मांग को लेकर संस्कृत व्याख्याता समूह लामबंद हो गया है। अपनी 4 सूत्रीय मांग करने वाले संस्कृत व्याख्याताओं ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आवाज बुलंद की है। सोमवार को जनदर्शन में कलेक्टर भीम सिंह की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी को मांगपत्र प्रेषित करने वाले संस्कृत व्याख्याता समूह का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी नए आदेश में हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता संस्कृत पद समाप्त कर दिया है।
इस मौके पर संस्कृत व्याख्याता समूह के रतिराम पटेल, प्रहलाद सिंह पटेल, कांता मोदी, विनोद गुप्ता, अर्चना स्वर्णकार, ईला चौधरी, सीता पटेल, सुशीला पटेल, प्रणीत शर्मा, गायत्री ठाकुर, कमल चौधरी, महेंद्र प्रकाश राठौर, मनोज महिलाने, कन्हैया चरण पटेल, निशा पटेल, चूड़ामणि गुप्ता, रतन सिंह सिदार, प्यारीलाल पटेल और सुधीर ठेठवार सहित काफी संख्या में संस्कृत के विद्वान व्याख्याता उपस्थित थे।