खरसियाछत्तीसगढ़

जीव को बंधन से मुक्त करती है श्रीमद्भागवत कथा अनिरूद्धाचार्य जी महाराज

खरसिया विधायक,प्रदेश के उच्च शिक्षा,कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल कथा का रसपान करते हुए श्रीमद् भागवत कथा सुनने वाले देश,प्रदेश क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामना किए

चपले में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा मे अंतिम दिन कथावाचक ने सुदामा चरित्र की

कथा का रसपान कराते हुए भागवत कथा वाचक अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीव को अमरता प्रदान करती है। इसके सुनने मात्र से जीव का कल्याण हो जाता है। यह जीव को सभी बंधनों से मुक्त करती है।

उन्होंने कहा कि जीवन में कभी हताश नहीं होना चाहिए। अपना सब कुछ नारायण को सौंप दीजिए, सबकुछ उन्हीं को मान लीजिए। अपने आप को समर्पित कर दीजिए। उन पर भरोसा रखिए वो आपकी सभी बिगड़ी बनाने का कार्य करेंगे। उनके बिना सृष्टि में एक पत्ता तक नहीं खरक सकता। वह सृजनकर्ता भी हैं और संहार कर्ता भी। सदैव अपने कर्म अच्छे रखिए। परोपकार और पुण्य कार्य का कोई विकल्प नहीं है। प्रयास कीजिए कि आपके मन, वाणी और कर्म से किसी को कष्ट न पहुंचे। दीनहीनों, गरीबों की सेवा से बड़ा पुण्य कार्य दूसरा कुछ भी नहीं है। परोपकार और पुण्य कार्य करते रहिए आपके जीवन में बड़ी से बड़ी बाधाएं आए फिर भी अपने रास्ते से विचलित न हों। एक समान बने रहिए, बाधाएं आएंगी और कैसे चली गई पता भी नहीं चलेगा। यह स्वयं नारायण की कृपा से संभव होगा। कारण ऐसे लोगों की नारायण कभी बिगड़ने नहीं देते, वह स्वयं नजर रखते हैं।


खरसिया विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों के साथ देश प्रदेश के श्रीमद्भागवत के प्रेमियों ने संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर रहे थे धर्म कर्म मे आस्था रखने वे क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा,कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल भला अपने को कैसे रोक पाते,लोगों के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में उपस्थित हो हजारों लोगो के साथ आरती में शामिल होते हुए देश प्रदेश और क्षेत्रवासियों की सुख शांति ,समृद्धि मंगल कामना के लिए पूजा अर्चना किए।

खरसिया ब्लॉक के चपले में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को समापन हुआ आयोजन 21 मार्च को कलश यात्रा के साथ 22 मार्च से कथा का शुभारंभ हुआ प्रतिदिन दोपहर 02:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक कथा का प्रवचन किया गया। सोमवार को प्रवचन कर्ता अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाई इस दौरान उन्होंने कहा कि मित्रता भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जैसी होनी चाहिए।

जो बिना स्वार्थ का हो,सच्चा मित्र वही है जो अपने मित्र की परेशानी को अच्छी तरह से समझें और बिना बताए ही अपने मित्र की मदद कर दे लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य मात्र की ही मित्रता रह गई है, आजकल की मित्रता सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करने तक ही रहता है मानव का स्वभाव यही हो गया है जब स्वार्थ पूरा हो जाता है तो स्वार्थी मित्र हमसे दूर होने लगते हैं उन्होंने कहा कि हमें श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता से सीख लेनी चाहिए आगे कहा कि एक बार सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र श्री कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी चले जाते हैं। जब वे वहां के गेट पर पहुंच जाते हैं तब द्वारपालों से कृष्णा को अपना मित्र बताते हैं और अंदर जाने की बात कहते हैं सुदामा की यह बात सुनकर द्वारपाल मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण का मित्र कोई दरिद्र व्यक्ति जैसे हो सकता है, द्वारपालों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही चलने लगते हैं।

तभी एक द्वारपाल महल के अंदर जाकर भगवान श्री कृष्णा को कहता है कि महल के द्वार पर सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति आपसे मिलने आया है खुद को आपका मित्र बता रहा है द्वारपाल की बात सुनकर भगवान श्री कृष्णा नंगे पांव ही अपने मित्र से मिलने निकल पड़ते हैं वही अपने मित्र से मिलकर गले लगाकर अपने बचपन के दिनों को याद करते हैं ।


कार्यक्रम की आयोजक गेंद लाल श्रीवास व

उनके साथी का गौतम डनसेना,शोभा नायक,कृष्ण कुमार कन्हैया पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया,महेश साहु,

प्रद्युम्न पटेल,भैया राम नायक,ललीत पटेल, लक्ष्मी पटेल ,दयाशंकर दर्शन, पुरुषोत्तम पटेल, जयप्रकाश डनसेना,दिनेश पटेल, नूतन पटेल किशन डनसेना, मनोज राठौर नवल कनेर, चपले सहित क्षेत्रीय युवाओं के टोली,

पुलिस,प्रशासन,पत्रकार बंधुओं के सहयोग से कार्यक्रम सफल आयोजन पर क्षेत्रवासियों को भागवत कथा वाचक अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने साधुवाद देते हुए वृन्दावन आने का आमत्रंण देते हुए…

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!