उत्तराखंड रुझान : भाजपा को बहुमत, धामी पीछे
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के रुझान आना शुरु हो चुके हैं। शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत के करीब पहुंच चुकी है। फिलहाल भाजपा 41 सीटों और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे चल रही है। उत्तराखंड में फिलहाल आम आदमी पार्टी और अन्य दल 5 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीछे चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत भी पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग ने बताया है कि उत्तराखंड में भी 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। सबसे पहले बैलेट मतपत्रों की काउंटिंग जारी है। उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी।
गौरतलब है कि है पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की विधानसभा में कुल 70 सीटें और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होगी। अलग-अलग एग्जिट पोल में उत्तराखंड में कांटे की टक्कर बताई जा रही है।