रायगढ़ । आज जहाँ कोरोना वायरस से पूरा विश्व परेशान है। वही भारत मे भी कोरोना महामारी की स्थिति गंभीर है। छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में किये गये प्रयासों से काफी प्रभाव पड़ा है। जिसकी वजह से रायगढ़ जिला कोरोना महामारी से लगभग मुक्त है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस लॉक डाउन के समय मे छत्तीसगढ़ की जनता को किसी भी प्रकार से कोई कमी न हो, इसके लिए भरसक प्रयासरत है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के द्वारा कोंग्रेस साथियों से मुख़्यमंत्री कोष में सहायता राशि दान देने की अपील की गई। इसी तारतय में आज रायगढ़ महापौर जानकी अमृत काटजू के नेतृत्व में सभापति जयन्त ठेठवार एवं पार्षदो ने अपने 1 माह का मानदेय ( एक लाख चौदह हजार दो सौ रुपये ) जिला कलेक्टर यशवंत कुमार के माध्यम से मुख़्यमंत्री राहत कोष में दान किया एवं आशा व्यक्त की अन्य कांग्रेस साथी भी यथा शक्ति दान कर कोरोना वायरस की महामारी लड़ाई में मुख़्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करेंगे। जिससे पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के जंग को जीता जा सकता है।
मानदेय देने वालों में महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, पार्षदगण – लक्ष्मीप्रासाद साहू, राकेश तालुकदार, आरिफ हुसैन, कमल पटेल, अनुपमा शाखा यादव, विकाश ठेठवार, प्रतीक बिस्वास, श्रीमती पिंकी यादव, संजय चौहान, श्यामलाल साहू, विनोद महेश का नाम शामिल है।