छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ मोबाइल सिम वेरिफिकेशन के नाम पर महिला से 03 लाख की ठगी… चक्रधरनगर थाने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज…

रायगढ़, 26 फरवरी। बंगलापारा चक्रधरनगर में रहने वाली श्रीमती सावित्री प्रधान पति अमर कुमार प्रधान ने थाना चक्रधरनगर में सिम वेरिफिकेशन के नाम पर धोखे से 3 लाख रूपये बैंक से आहरित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगलापारा चक्रधरनगर में रहने वाली सावित्री प्रधान पति अमर कुमार प्रधान एक हाउस वाइफ है। उनका स्टेट बैंक एडीबी शाखा चक्रधरनगर में बचत खाता है। सावित्री प्रधान अपने निजी उपयोग के लिये बीएसएनएल कम्पनी का सिम रखी थी जिससे SBI का एकाउंट जुड़ा है । दिनांक 16 फरवरी को मोबाईल नम्बर 637044XXXX से फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि वो सिम वेरिफिकेशन के लिये कॉल किया हूं कहकर एक नम्बर भेजा और 10 रूपये का शुल्क पटाने बोला।

तब सावित्री प्रधान उस नम्बर पर 10 रूपये का फोन-पे की जिसके बाद श्रीमती प्रधान ने दिनांक 21 फरवरी को अपने एकाउंट को चेक की तो 18, 19 एवं 20 फरवरी को कुल 03 लाख रूपये निकाल लिया गया था ।
पीड़िता के आवेदन पर थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!