छत्तीसगढ़रायगढ़

पीडब्ल्यूडी ऑफिस की खाली जमीन पर बनेंगे कमर्शियल कॉम्प्लेक्स…

रायगढ़। पीडब्ल्यूडी रायगढ़ कार्यालय की खाली जमीन पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनेगी। हेमू कालाणी चौक के डिवीजन ऑफिस और डिग्री कॉलेज रोड के सब डिवीजन ऑफिस में कमर्शियल दुकानों का निर्माण होगा। शहर के दोनों जगहों में प्रस्तावित कॉम्प्लेक्स को पीडब्ल्यूडी की सहयोगी संस्था छत्तीसगढ़ सड़क विकास प्राधिकरण बनाएगी।

लोक निर्माण विभाग पूरे छत्तीसगढ़ में अपने कार्यालय परिसर की खाली पड़ी अनुपयोगी जमीन पर जल्द ही कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी कर रहा है,लिहाजा रायगढ़ के दो जगहों में भी पीडब्ल्यूडी दफ्तर परिक्षेत्र में भी दुकानें बनेगी। इसके तहत हेमू कालाणी चौक स्थित लोक निर्माण विभाग के डिवीजन ऑफिस और डिग्री कॉलेज रोड स्थित सब डिवीजन ऑफिस एरिया के खाली भू-खंडों में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। सरकार द्वारा इस संबंध में जानकारी मांगे जाने के बाद पीडब्ल्यूडी ने शहर के दोनों की जानकारी भेजी है, जिसे शासन से हरी झंडी भी मिल चुकी है।

पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता आरके खाम्बरा बताते हैं कि रायगढ़ संभाग अंतर्गत हेमू कालाणी चौक में विभाग की तकरीबन 70 मीटर चौड़ी जमीन खाली है तो डिग्री कॉलेज रोड के सब डिवीजन ऑफिस के दोनों तरफ बेकार पड़े पुराने स्टोर वाले प्रस्तावित एरिया में विभाग की सहयोगी संस्था छत्तीसगढ़ सड़क विकास प्राधिकरण कॉम्प्लेक्स बनाएगी। लोक निर्माण विभाग कार्यालय की खाली जमीनों में बनने वाले व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का नक्शा और बाकी ब्यौरा सीजीआरडीसी ही शासन को भेजेगा। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो पीडब्ल्यूडी में दुकान निर्माण का काम इसी वर्ष शुरू हो जाएगा।

दरअसल, राज्य सरकार अब रेवेन्यू कलेक्शन पर जोर दे रही है। इसे देखते हुए ही पीडब्ल्यूडी को अपनी खाली पड़ी जमीन का व्यावसायिक उपयोग करने के लिए कहा गया है। बहरहाल, लोक निर्माण विभाग की दोनों जगह दुकानें बनने से लोगों को भी रोजगार मिलने के साथ इस क्षेत्र की चमक और बढ़ जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!