छत्तीसगढ़तमनाररायगढ़

रासेयो विशेष शिविर गौरबहरी में सम्पन्न …

शासकीय महाविद्यालय तमनार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम गौरबहरी में 31दिसंबर से 06 जनवरी तक आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य जयप्रसाद किसान जी व कार्यक्रम अध्यक्ष सरपंच ग्राम पंचायत गौरबहरी मिथिला मोहन सिदार ने स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। समापन के अवसर पर जनपद सदस्य द्वारा शिविर हेतु ग्राम गौरबहरी का चयन करने हेतु रासेयो इकाई का आभार व्यक्त किया गया। मोहन सिदार ने रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कमल यशवंत सिन्हा व सहायक कार्यक्रम अधिकारी राकेश पटेल व संतोष पटेल को माला पहना कर स्वागत सत्कार किया गया। सरपंच मिथिला मोहन सिदार ने अपने उद्बोधन में 07 दिनों में रासेयो इकाई द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की उनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों विशेषकर नाटकों के माध्यमों से दिए जाने वाले जागरूकता संबंधी संदेशों को रेखांकित किया।

सात दिवसीय शिविर में शिविर के द्वितीय दिवस बौद्धिक परिचर्चा हेतु मुख्य वक्ता के रूप में जतिन साव मंडल अध्यक्ष भाजपा तमनार मौजूद थे।उन्होंने कृषि के महत्व, असली व नकली शिक्षा, जंगलों को बचाने संबंधी विविध विषयों पर प्रकाश डाला। तृतीय दिवस में मुख्य वक्ता के रूप में सीएसपी रायगढ़ योगेश पटेल जी व फ़ूड इंस्पेक्टर रायगढ़ चूड़ामणि सिदार जी आमंत्रित थे। योगेश पटेल ने यूपीएससी UPSC परीक्षा हेतु तैयारी कब से आरंभ करना चाहिए व कैसे करना चाहिए विषय पर स्वयंसेवकों व ग्रामीण युवाओं को जानकारी दी, सिदार ने खाद्य पदार्थो की मिलावट एवं कालाबाज़ारी को रोकने व उससे बचने के संबंध में चर्चा की। चतुर्थ दिवस पर जिला संगठक भोजराम पटेल ने अपने ओजस्वी व्याख्यान ने स्वयंसेवकों में ऊर्जा का संचार किया ,पी ड़ी कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी ताम्रध्वज पैंकरा ने युवाओं में नशे के बढ़ते प्रभाव के विषय में विचार व्यक्त करते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी। पी ड़ी कॉलेज के महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रीति तन्ना मैडम ने बताया कि रासेयो शिविर में आ कर प्रत्येक स्वयंसेवक कितना कुछ हासिल करता है। चतुर्थ दिवस पर पशु चिकित्सा विभाग तमनार द्वारा ग्राम गौरबहरी में निःशुल्क पशु स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। डॉ कुशवाहा व डॉ सिदार ने इस शिविर का नेतृत्व किया। पंचम दिवस में सीएचसी तमनार द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. सोनवानी द्वारा ग्रामीणों व शिविरार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी व उन्हें निःशुल्क परामर्श देकर दवाएं वितरित की गई। डॉ सोनवानी ने बौद्धिक परिचर्चा के दौरान कोरोना।महामारी के लक्षण, बचाव व रोकथाम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। शिविर के छठवें दिन सुश्री पूजा साव सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पी. एम. दाश सर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उनके समर्पण की प्रशंसा की।

सभी स्वयंसेवकों ने शिविर की दिनचर्या का पालन करते हुए प्रत्येक दिन गांव में प्रभात फेरी लगाते हुए रासेयो के नारों एवं गीतों को ग्रामीणों को जागरूक किया, परियोजना कार्य से गांव में स्वच्छ भारत स्वच्छ ग्राम अभियान चलाकर गांव के विभिन्न बस्तियों की सफाई की। प्रतिदिन देशी खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। नाटकों के माध्यम से स्वयंसेवको ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, बाल विवाह आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में भूतपूर्व स्वयंसेवको ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की जिसमें अग्रणी महाविद्यालय रायगढ़ से नीरज सहिस व योगेश के नाम उल्लेखनीय है।

शिविर के सफल समापन पर कार्यक्रम अधिकारी कमल यशवंत सिन्हा ने अतिथियों द्वारा उत्साहवर्धन व स्वयंसेवको द्वारा अनुशासित विभिन्न रचनात्मक व स्वच्छता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति पर गौरान्वित होते ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियो का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!