रामदास अग्रवाल ने राजमाता सरगुजा के शोक सभा में सरगुजा पैलेस पहुंचकर दी विनम्र श्रद्धांजलि
रामदास अग्रवाल ने राजमाता सरगुजा के शोक सभा में सरगुजा पैलेस पहुंचकर दी विनम्र श्रद्धांजलिरायगढ़ – प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव की माता व राजमाता सरगुजा स्व. देवेन्द्र कुमारी जी का निधन गत 10 फरवरी को हुआ था। जिसकी सूचना मिलने पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय मंत्री तथा रामदास द्रौपदी फाॅउन्डेशन के संरक्षक रामदास अग्रवाल ने गत सोमवार को सरगुजा पैलेस पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि दिया और कहा कि राजमाता एक धर्म परायण महात्म, के साथ – साथ ममता की सागर भी थीं। उनके दरबार में पहुंचने वाले लोग उन्हें ममता की मूर्ति, अपने शब्दों में स्थापित करते थे। चूंकि उनके जीवन काल में ही कई बार मुझे पैलेस जाने का अवसर मिला है। इस आधार पर मेरा मानना है कि उनके दरबार में पहुंचने वालों को माता की तरह ही ममता की छाया प्राप्त होती थी। उनका देहावसान राज परिवार की ही क्षति नहीं बल्कि पूरे सरगुजा सहित प्रदेश की क्षति है। जिन्होने प्रदेश को एक सक्षम प्रतिनिधि दिया वैसे राजमाता के लिए मैं परमपिता परमेश्वर से प्राथना करता हूं कि उनके आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुःख की बेला में शक्ति दें। उक्त शोक सभा में उद्योगपति पंकज सारडा रायपुर, नटवर रतेरिया रायगढ़ एव रायगढ़ के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. राजू अग्रवाल, स्थानीय पत्र के संपादक नवनीत जगतरामका, अध्यक्ष सदभावना सांस्कृतिक सेवा समिति निलकंठ साहू सहित कई गणमान्य जन उपस्थित हुए।