नगर पालिका दुकानों का किराया वृद्धि पर चेंबर ने जताया विरोध
15% की बजाय 3% परसेंट करने अध्यक्ष एवँ सीएमओ को दिया ज्ञापन
राम नारायण सोनी@खरसिया व्यापारियों के हितों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहने वाली संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खरसिया द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के दुकानदार जो नगर पालिका की दुकानों में अपना व्यापार करते हैं उनके किराए में अचानक 15 परसेंट की वृद्धि किए जाने का विरोध करते हुए सभी दुकानदारों को साथ लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राधा सुनिल शर्मा एवँ मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे को ज्ञापन देते हुए उनसे निवेदन किया गया कि आपके द्वारा विगत वर्ष से दुकानों के किराए में 15 परसेंट की वृद्धि की गई है जबकि हम सभी दुकानदार विगत मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन में कई महीनों तक दुकानें बंद रही जिसकी वजह से हम आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं आपके द्वारा 15 परसेंट की वृद्धि किए जाने से हमें और अधिक आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा अतः 15 परसेंट की वृद्धि को वापस लेते हुए तीन परसेंट वृद्धि करते हुए व्यापारियों को राहत प्रदान करें साथ ही व्यापारियों ने अनुरोध किया कि पालिका की कचरा गाड़ी हमारी दुकानों से कचरा उठाने नहीं आती हैं इसलिए यूजर चार्ज कि जो राशि हमसे ली जा रही है उसे भी हटाने की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में प्रदेश चेंबर उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल खरसिया चेंबर अध्यक्ष राम नारायण सन्टी सोनी एवं नगर पालिका क्षेत्र के दुकानदार उपस्थित रहे