
खरसिया मदनपुर बेरियर चौक की घटना
खरसिया। बीती रात्रि लगभग 09- 10 बजे के बीच मदनपुर बेलयर चौक में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत्त CG13 U 6028 के कार चालक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया, वही भागने की कवायद में कई और चपेट में आते आते बाल बच गए।

इधर घटना की जानकारी थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू को मिलते ही दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर, घायलों अपनी गाड़ी से सिविल अस्पताल खरसिया भेजे तथा कार चालक को कार सहित थाना ले जाया गया। जहां आगे की कार्यवाही की जा रही है।

वही घटना में गंभीर रूप से घायल अलिफ राठिया, उम्र – 25, निवासी – बिलासखार, दीप जवाल राठिया, उम्र – 20 वर्ष, निवासी – भेंगारी तथा उमेश राठिया, उम्र -18 वर्ष, निवासी – बिलासखार का कल रात्रि सिविल अस्पताल खरसिया में उपचार जारी था।




