विभाग के जिम्मेदार नींद में गफिल पुलिस दबिश दे…215 लिटर महुआ शराब जब्त…
रायगढ़- रायगढ़ जिले में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री जोरों पे चल रहा है। जिले में पड़ रहें भीषण गर्मी या विभागीय मलाई के स्वाद लेने में व्यस्त है विभाग एक दो कार्यवाही कर सुर्खियों उपरांत विश्राम पर चला गया और पुलिस के द्वारा आए दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब पर बड़ी-बड़ी कार्यवाही पर कार्यवाही किया जा रहा है। परंतु आबकारी विभाग इन सब से अलग हटकर कुंभकंर्णी नींद में गफिल है या फिर यह कहे कि उनकी ही लापरवाह कार्यशैली की वजह से जिले में अवैध महुआ शराब का कारोबार पहले की अपेक्षा काफी फल फूल रहा है। इसी क्रम में रविवार को जूटमिल चौकी पुलिस ने नेतनागर जंगल से 215 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने का पात्र, बाईक जब्त किया है।
एसपी संतोष सिंह से अवैध शराब पर कार्यवाही करने के मिले दिशा निर्देशों पर जूटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला क्षेत्र में मुखबिर लगाकर अवैध शराब की सूचना देने की निर्देशित किया गया है। उन्हें मुखबिर द्वारा नेतनागर जंगल भीतर गांव के लोग अवैध शराब महुआ शराब बनाने की सूचना दिया, जिस पर वे अपने स्टाफ को जाकर सूचना की तस्दीक करने निर्देशित किया गया। स्टाफ द्वारा तस्दीक कर टीआई को अवगत कराये कि जंगल भीतर से शराब की तीव्र र्दुगंध पर अवैध भट्ठी तक पहुंचे जहां आस-पास कोई व्यक्ति उन्हें नहीं दिखा, जिसके बाद स्टाफ लगातार गांव आस-पास नजर रखे हुए थे और 06 जून की शाम से कार्यवाही के लिए चौकी के 10 जवान नेतनागर रवाना हुए।
आज करीब 04 बजे टीआई अमित शुक्ला के नेतृत्व में टीम जंगल भीतर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की चारों ओर से घेराबंदी किया गया जिसमें नेतनागर का मनबोध नाम का व्यक्ति मौके पर शराब बनाते पकड़ा गया। मौके पर पुलिस द्वारा 215 लीटर देशी महुआ शराब, 60 बोरी लहन पास(रॉ मटेरियल) 04 नग सिल्वर का बर्तन, एक मोटर सायकल आदि जप्त किया गया। जप्त 60 बोरी महुआ पास को मौके पर ही स्टाफ द्वारा महुआ लहन का नष्टीकरण कर पंचनामा बनाया गया। आरोपी मनबोध साव पिता घुरूव साव उम्र 39 वर्ष साकिन नेतनागर चौकी जूटमिल पूछताछ में अवैध बिक्री के लिये शराब बनाना तथा लगातार समय बदल कर जंगल में शराब बनाने आना बताया गया।
आरोपी के विरूद्ध चौकी जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है। इसके पहले भी जूटमिल पुलिस नेतनागर के जंगलों में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पर कार्यवाही की है।