
रायगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उद्यानिकी विभाग जिला रायगढ़ द्वारा 5565 फलदार पौधों ( मुनगा, पपीता, नींबु, कटहल, अमरूद, जामुन, आदि) का वितरण जिले के नौ विकासखंड में उद्यान विभाग के नर्सरीयों से किया गया। यह पौधे विभिन्न शासकीय संस्थाओं जैसे ग्राम पंचायत, महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गौठानों एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को पौधरोपण हेतु वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु राजीव गांधी न्याय योजना तथा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है । जिसमें गत वर्ष धान की फसल लिए गए खसरा नंबर में धान के बदले अन्य फसल एवं वृक्षारोपण किए जाने पर 3 वर्षों तक प्रति एकड़ ₹10000 अनुदान देने का प्रावधान है । इसी कड़ी में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम जनों को वृक्षारोपण के महाअभियान से जोड़ने हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा भी पौध वितरण किया गया ।