खरसिया

उच्च शिक्षा मंत्री ने 61 लाख रुपये के विकास कार्यों का किए लोकार्पण भूमिपूजन

गांव हो रहे आजीविका केन्द्रों के रूप में तब्दील-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 61.10 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार के जनहितैषी नीतियों से आज गांव आजीविका केन्द्रों के रूप में तब्दील हो रहे है। ये योजनायें गांवों में रहने वाले किसानों, महिलाओं, श्रमिकों के हाथों को काम और आमदनी मुहैय्या करा रही है। गौठानों में गोधन न्याय योजना के साथ विभिन्न आयमूलक गतिविधियां जैसे सब्जी उत्पादन, कुक्कुट व मछली पालन, मशरूम उत्पादन के साथ कई गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद स्थानीय स्तर पर तैयार किये जा रहे है। इससे गांवों में इन कार्यों से जुड़ी महिलाओं को काम मिल रहा है तथा उनका स्किल डेव्लपमेन्ट भी हो रहा है। बिजली बिल हाफ योजना, धान के साथ अन्य फसलों के लिये आदान सहायता, वनोपज के समर्थन मूल्य में वृद्धि जैसी शासन की योजनाओं से लोगों को आर्थिक राहत के साथ आय में वृद्धि के मौके मिल रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार भूमिहीन श्रमिकों के लिये भी योजना शुरू करने की दिशा में कार्यरत है।


उन्होंने कहा कि गांवों में आवश्यक मूलभूत अधोसंरचनाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है तथा आगे भी ग्रामवासियों की मांग व आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य किये जायेंगे। इस दौरान विभिन्न ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्यायें रखी। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल आज खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-औरदा, नावापारा पश्चिम , तुरेकेला, तिऊर ग्राम का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने 61.10 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने इस दौरान 61.10 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। जिसमें ग्राम औरदा में 12 लाख 37 हजार रुपये की लागत से पानी टंकी निर्माण, 5 लाख 10 हजार रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण, 3 लाख 83 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग (टाईल्स रोड), नवापारा में 7 लाख 80 हजार रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण, तुरेकेला में 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड, तुरेकेला में 12 लाख रुपये की लागत से टीएसएस गोदाम, ग्राम पंचायत में तिऊर में 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है।


इस अवसर पर अभय महंती, नेत्रानंद पटेल, सुखदेव डनसेना, मनोज गबेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस श्रीमती नयना गवेल,सदस्य जिला पंचायत पूर्णिमा विजय जायसवाल, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती संतोषी राठिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया महेत्तर उरांव, सदस्य जनपद पंचायत खरसिया श्रीमती करा बाई सिदार, सदस्य जनपद पंचायत श्रीमती पूजा भोला राठौर, नगर पालिका खरसिया अध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत औरदा तिहारूराम सिदार, सरपंच ग्राम पंचायत नावापारा तीजराम सिदार, तुरेकेला सरपंच श्रीमती हेमलता बुटीलाल खडिय़ा, सरपंच ग्राम पंचायत तिउर श्रीमती गिरिजा संतोष कोरवा, उप सरपंच तुरेकेला भगत सिंह गबेल,अनिल खन्ना, रंग लाल यादव, राजकुमार सिदार, शत्रुघन गबेल, सुरेश गबेल, संजय गबेल डिगम्बर गबेल, निर्मल डनसेना एवं रतिराम खोंटे, हीरालाल सिदार, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!