Uncategorised
कृषि कानून: कांग्रेस ने कहा- किसानों की मांगें नहीं मानी गईं, तो तूफानी होगा संसद सत्र
कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि कृषि कानूनों को रद्द करने की किसानों की मांग नहीं मानी गई तो आगामी संसद सत्र में घमासान होगा। लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश ने रविवार को कहा कि पार्टी संसद के दोनों सदनों में किसान आंदोलन के मुद्दे को मजबूती से उठाएगी।
उल्लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो दो हिस्सों में चलेगा। पहला हिस्सा 15 फरवरी को संपन्न होगा और सत्र का दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। सुरेश ने कहा कि रिपब्लिक के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के व्हाट्सएप चैट के मुद्दे को भी उठाएगी।