
🛑 ब्रेकिंग न्यूज़ : पलगड़ा फॉरेस्ट चेकपोस्ट में गौ तस्करी…
खरसिया। उड़ती खबर के अनुसार पलगड़ा फॉरेस्ट चेकपोस्ट में तीन पिकअप वाहनों के माध्यम से गौ तस्करी की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीन में से दो पिकअप वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि एक वाहन मौके से फरार (9-2-11) हो गया।
घटना पलगड़ा फॉरेस्ट चेकपोस्ट से बरगढ़-खोला मार्ग के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की जांच और कार्यवाही शुरू कर दी है।
👉 फिलहाल गौवंश और फरार वाहनों की तलाश जारी है। देखने वाली बात होगी कि गौ तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्यवाही…




