
खरसिया। रायगढ़ जिले में प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सोमवार को तीन अनुविभागीय अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार, खरसिया एसडीएम के पद पर कार्यरत अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा को हटाकर जिला कार्यालय रायगढ़ में पदस्थ किया गया है।

डॉ. वर्मा की जगह अब रायगढ़ एसडीएम के रूप में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी को खरसिया का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, जिला कार्यालय रायगढ़ में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर महेश कुमार शर्मा को रायगढ़ तहसील का नया अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है।
प्रशासनिक स्तर पर किए गए इस फेरबदल को जिले में प्रशासनिक सुगमता और कार्यदक्षता बढ़ाने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। आगामी समय में इन अधिकारियों की नई जिम्मेदारियों के तहत कार्यशैली पर भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।




