अचूक तीर उच्च शिक्षा मंत्री का,रावण का हुआ वध…खरसिया में मना दशहरा… लोगों ने उठाया आनंद…

अचूक तीर उच्च शिक्षा मंत्री का, रावण का हुआ वध…खरसिया में मना दशहरा… लोगों ने उठाया आनंद…

जिस तरह से दोपहर से रिमझिम फुहार होने के कारण दशहरा उत्सव में भीड़ कम रहेगा ऐसा महसूस हो रहा था परंतु दशहरा मैदान खचाखच भरा हुआ था खरसिया विधान सभा के दुलारे विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल आज विजयदशमी के अवसर पर खरसिया के टाउनहॉल में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपना अचूक तीर ठेठ छत्तीसगढ़ी में चलाया और वह तीर सीधे जा कर अंतहकरण में बैठे अंहकार रुपी रावण को लगा और हुआ रावण का दहन सभी ने दशहरे का उत्सव मनाया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने खरसिया विधान सभा क्षेत्र सबों रहवासियों के साथ नागरिकों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दिए।

उन्होंने अपने उद्बोधन का शुरुवात सभी मेला का आनंद लेने आए लोगों को एक सूत्र में जोड़ते हुए अंतिम में खड़े हुए लोगो से सिया बर राम चन्द्र की जय के नारे से सम्बोधन का शुरू करते हुए कहा कि विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। माता कौशल्या का मायका होने के कारण राम हमारे क्या लगे

बारिश के बावजूद आपार जनसमूह …


लोगों ने जोर से आवाज देकर कहां की भांचा… अपने उद्बोधन के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि माता कौशल्या का पुत्र भगवान राम का मामा गांव और प्रदेश हमारा प्रदेश है इसीलिए हमारे संस्कृति में चला आ रहा है अपने भांजे को देखते ही प्रणाम करना और किसी प्रकार का जूठन न छूने देने की ऐतिहासिक परंपरा चला आ रहे हैं

(भगवान के स्वरूपों का आरती कर अभिवादन किए खरसिया विधायक उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री)
आप सब हम सब के हृदय में बसे आदर्श भगवान राम को मेरा कोटिश प्रणाम।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में अच्छाई और बुराई दोनों होता है, टाउन हाउस में उपस्थित मंच उपस्थित हम सभी को अपने जीवन में बुराई रूपी रावण को पराजित करना है।

पिछले वर्ष भी बाल-बाल बचें थे

(बाल-बाल बचें गर्ग…आयोजन समिति से होते रहा हैं चुक पिछले वर्ष भी मुख्य अतिथि बाल-बाल बचें थे)
इस अवसर पर कांग्रेस परिवार खरसिया के पदाधिकारी मनोज गबेल,अभय मोहंती,नेत्रानंद पटेल,शुकदेव डनसेना,राजेश अग्रवाल,सुनील शर्मा,श्रीमती नयना मनोज गबेल , राजा वैष्णव टकेश्वर राठौर (पत्रकार)राजेंद्र राठौर (लालू) युवाओं की टोली, नगर पालिक अध्यक्ष कमल गर्ग, विजयदशमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील गर्ग, सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, सरंक्षक बाबूलाल गर्ग, राजेश गर्ग, विष्णु गर्ग बजरंग अग्रवाल, पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य, जनसामान्य उपस्थित थे।
पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था
दशहरे का यह विराट कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ खरसिया पुलिस के तैयारियां कर रखा था और कार्यक्रम स्थल में चारो तरफ बेरिकेटिंग कर कलाकारों एवं दर्शकों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया गया। पुलिस की चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था की वजह से दशहरे का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ। खरसिया अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पीताम्बर पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुमत राम साहू, चौकी प्रभारी जयसिंह खूंटे, महिला ड़ेस्क प्रभारी श्रीमती सरोजनी राठौर,शंकर सिंह क्षत्रिय राजेश राठौर, प्रदीप तिवारी सहित पूरी टीम ने पूरे समय तक मेला प्रांगण में मोर्चा संभाले रखा जिससे मेले में आये दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।




