

प्रार्थी जितेन्द्र कुमार डनसेना करपीपाली थाना खरसिया द्वारा दिये आवेदन पत्र जांच से प्राप्त हुआ।
जिसमे नंदेली के फ्लाईएस ईटा भटठा में काम करने वाला पंकज सिंह एवं उनके साथियों द्वारा हाथ मुक्का डण्डा रस्सी से मारपीट करने के संबंध में लेख है ।
जितेन्द्र कुमार डनसेना का डक्टरी मुलायजा कराया गया है, ENT जांच के राय दिये थे जो ENT जांच कराया गया । डाक्टर द्वारा साधारण चोट आना लेख किये है ।
कोतरा रोड़ थाना में दर्ज FIR No.(प्र .सू .रि .सं .):-33340028200160
दिनांक 18.08.2020 दिन मंगलवार को रात करीब 08, 09 बजे के बीच जितेन्द्र डनसेना का (मितान)मित्र लक्ष्मी नारायण पटेल निवासी नावापारा पूर्व के मोबाईल नंबर 8770552320 पर बात चित कर रहा था तब अचानक लक्ष्मी नारायण पटेल के मोबाईल से पंकज सिंह नामक व्यक्ति जितेन्द्र डनसेना से बात करने लगा तो जितेन्द्र डनसेना पूछा कौन बोल रहे हो भाई तब वह मैं पंकज सिंह बोल रहा हूं तुम कौन हो बे साले कहकर मां बहन की गंदी – गंदी गाली देने लगा और तु मुझे मिल बोला तो जितेन्द्र डनसेना गाली देने से मना किया और कहा हो पूछा तो पंकज सिंह बोला नंदेली ईटा प्लांट पर मिल … रात में ही जितेन्द्र डनसेना उससे मिलने नंदेली फ्लाईएश प्लांट गया जैसे ही फ्लाईएश प्लांट पहुंचा तो पंकज सिंह द्वारा मुझे मां बहन की गंदी – गंदी गाली देते हुए तुम्हारे जैसे को पीछे घुमाता हूं कहकर हाथ मुक्का एवं वहां पडे डण्डा से मारने लगा ।
उसके साथ और दो अन्य व्यक्ति थे जिसका नाम नही जानता वो लोग भी मोटा प्लास्टिक की रस्सी से मारपीट किये और सभी मिलकर मुझे मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देने लगे।
जांच हेतु जितेन्द्र कुमार डनसेना एवं गवाह घनश्याम पटेल पिता भास्कर पटेल उम्र 24 वर्ष सा0 करपीपाली को तलब कर पूछताछ कर कथन लिया गया ।
जांच पर धारा 294, 506, 323, 34 भा0द0वि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त घटनाक्रम में मोबाइल धारक ने किन परिस्थितियों पर अपनी मोबाइल पंकज को दिया या लिया पुलिसया पुछताक्ष जांच पड़ताल उपरांत ही स्पष्ट हो पाएंगा ….
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):- यह लेख FIR No.(प्र .सू .रि .सं .): 33340028200160 पर हैं। आलेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए THE DEHATI.COM उत्तरदायी नहीं है।
अपने विचार हमें – naikg3787@gmail.com पर भेज सकते हैं। लेख के साथ संक्षिप्त परिचय और फोटो भी संलग्न करें।




