भावपूर्ण माहौल में हुआ रासेयो विशेष शिविर का समापन

एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच ग्राम पंचायत तारापुर राजू डनसेना की अध्यक्षता, जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ शहर के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र नेगी जिला पंचायत सदस्य अवधराम पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में दिनांक गुरुवार 18 मार्च को संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त व्याख्याता अंतर्यामी चौधरी, विद्यालय के प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो, ग्राम पंचायत के उप सरपंच श्रीमती यशोदा कैलाश निषाद, डोलनारायण पटेल एवं एनएसएस के पूर्व छात्र छत्तीसगढ़ी फिल्मों के हास्य कलाकार तरुण बघेल की विशेष उपस्थिति रही। कोरोना महामारी काल में कोविड-19 के दिशा निर्देश एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विशेष अनुमति से लगााया गया था । इस विशेष शिविर में छात्रों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने तारापुर विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की विशेष रुप से प्रशंसा की तथा शिविर में शामिल स्वयं सेवकों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच राजीव डनसेना ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि तारापुर विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना बेहतर रूप से काम कर रही है और हम उनके आयोजन में हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर हैं । विशिष्ट अतिथि नागेंद्र नेगी ने कहा कि इस शिविर में शामिल प्रत्येक विद्यार्थी बहुत कुछ सीख कर जा रहा है और उन्हें इस शिविर में अपने भीतर कुछ न कुछ बदलाव का एहसास जरूर हो रहा होगा। इस अवसर पर अंतर्यामी चौधरी ने एन एस एस शिविर के विशेष थीम नरवा, गरवा, घुरवा, बारी विषय पर केंद्रित अपना वक्तव्य दिया । इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य अवधराम पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों को समुद्र मंथन की तरह बताते हुए इसके माध्यम से ज्ञान रुपी अमृत तत्व के उपलब्धि होने की बात कही जिसमें विद्यार्थी चर्चा परिचर्चा के माध्यम से सेवा कार्यों के द्वारा अपने भीतर क्षमता का विकास करते हैं। डोलनारायण पटेल ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के कार्यों की सराहना की एवं महिला स्व सहायता समूह के रायगढ़ ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती कमला पटेल ने अपने समूह के उपलब्धियों की जानकारी दी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
विशेष शिविर में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के हास्य कलाकार तरुण बघेल ने अपने अनुभव एवं विविध फिल्मों से संबंधित प्रसंगों को सुना कर लोगों को लोटपोट कर दिया एनएसएस परिवार की ओर से पूर्व एनएसएस वॉलिंटियर एवं हास्य कलाकार तरुण बघेल का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष मेदिनीप्रसाद पटेल कैलाश निषाद, शिक्षक संतोष पटेल, नेहरु पटेल प्रााथमिक विद्यालय के माधुरी पटेल, पिंगलेश्वरी पटेल के जी कॉलेज के स्वयं सेवक नीरज सहीस, योगेश की विशेष उपस्थिति रही। सात दिवसीय विशेष शिविर समापन कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल ने अपने उद्बोधन में विशेष शिविर के कार्यों का उल्लेेख किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिविरार्थियों को सम्मानित भी किया गया । विशेष शिविर में स्वयं सेवकों के भोजन व्यवस्था हेतु प्राथमिक विद्यालय तथा यहां के महिला सहयोगियों घसनीन डनसेना, संतोषी निषाद एवं लोकेश्वर डनसेना तथा छात्र-छात्राओंं द्वारा वर्मी कंपोस्ट टैंक तैयार करने में सहयोग देने वाले राजमिस्त्री रामकुमार यादव का मंंच से विशेष सम्मान किया गय। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर समापन अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक विधा पर आधारित करमा, ददरिया एवं छत्तीसगढ़ के लोक परंपरा पर केंद्रित नृत्य की प्रस्तुति दी गई गई ।

● उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिविरार्थियों का हुआ सम्मान..

शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को विशेष प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं समस्त शिविरार्थियों को शिविर सहभागिता प्रमााण पत्र प्रदान किया गया।सभी शिविरार्थियों की ओर से उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन छात्रा कुमारी शालिनी निषाद द्वारा किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिविरार्थियों में कु.शीला नायक, गणेश राणा, दीपक पटेल, खिलेश वैष्णव, कु. गुंजन पटेल, चित्रांशु यादव, नेहा पटेल को उत्कृष्टता प्रतीक चिन्ह से विशेष सम्मान दिया गया ग्राम पंचायत की ओर से कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल एवं सहायक अधिकारी कृष्ण कुमार सिदार को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।