धरमजयगढ़ क्षेत्रीय समिति का चुनाव संपन्न…

खरसिया।अखिल भारतीय अघरिया समाज के क्षेत्रीय समितियों का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाने पर समस्त क्षेत्रीय समितियों का पुनर्गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज धरमजयगढ़ क्षेत्रीय कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु बाल सभा का आयोजन किया गया था।
क्षेत्रीय समिति में 04 पद सीधे निर्वाचन से भरे जाते हैं जिसमें अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और केंद्रीय प्रतिनिधि हैं। चारों पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें चारों पदों के लिए केवल एक-एक उम्मीदवारों ने ही नामांकन फार्म जमा किया। निर्धारित समय तक और फार्म जमा नहीं होने की स्थिति में मतदान की नौबत नहीं आई।

धरमजयगढ़ क्षेत्रीय समितिके अध्यक्ष पद के लिए सुखनाथ पटेल (छाल), वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए ह्रदयराम पटेल (पुरुगा), कोषाध्यक्ष पद के लिए उतरा पटेल (पुरुगा) और केंद्रीय प्रतिनिधि के लिए रवि पटेल (हाटी)निर्विरोध निर्वाचित हुए।

क्षेत्रीय समिति धरमजयगढ़ के सुचारू रूप से निर्वाचन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक दीनदयाल पटेल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनंजय पटेल,निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र पटेल नियुक्त किए गए थे।।