देश /विदेश

प्राइवेट लैब को RT-PCR टेस्ट के चार्ज कम करने को केजरीवाल सरकार ने दिए निर्देश

राजधानी दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना महामारी को काबू करने के लिए केजरीवाल सरकार की तरफ से लगातार कई प्रयास किए जा रहे हैं. जहां एक तरफ मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने की रकम भारी भरकर बढ़ाकर इसे 2 हजार रूपये कर दी गई और लगातार टेस्ट बढ़ाए जा रहे हैं तो वहीं प्राइवेट लैब को RT-PCR टेस्ट के चार्ज कम करने के निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार कहा, मैंने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में RT-PCR टेस्ट्स के रेट कम किए जाएं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की तरफ से मुफ्त में यह जांच की जा रही है, हालांकि, जो लोग प्राइवेट लैब में टेस्ट्स करवा रहे हैं, वहां पर इसके चार्ज कम करने से उन्हें मदद मिलेगी.

लगातार दूसरे दिन कोरोना के 5 हजार से कम नए केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है. राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद दिल्ली में मरनेवाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो गई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्र​मण के मामले पांच हजार से कम और संक्रमण दर आठ फीसदी से कम है. उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई जो छह नवंबर के बाद सबसे कम है. छह नवंबर को दिल्ली में 64 लोगों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई थी.

बढ़ते टेस्ट्स के चलते नए मामलों में कमी

उन्होंने बताया कि संक्रमण दर शनिवार को 7.24 फीसदी थी जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम थी. शुक्रवार को यह आंकड़ा 8.51 प्रतिशत, गुरुवार को 8.65 प्रतिशत और बुधवार को 8.49 प्रतिशत था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को दिल्ली में कुल 64,186 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 29,839 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच की गई, जबकि 34,347 नमूनों की एंटीजन जांच की गई.

शुक्रवार को कुल 69,051 नमूनों की जांच की गई थी जो अब तक का सर्वाधिक है. दिल्ली में 11 नवंबर को एक दिन में सर्वाधिक 8,593 संक्रमित मामले सामने आए थे जबकि 18 नवंबर को एक दिन में सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हुई थी. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले रविवार को बढ़ कर 5,66,648 हो गये जिसमें से 5,22,491 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की सांख्या 35,091 है जो शनिवार के 36,578 की अपेक्षा कम है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!