देश /विदेश

BoycottAmazon: अमेजन पर भारी पड़ा ‘ऊँ’, देखें गुस्साए भारतीयों का क्या है रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon ) का काफी विरोध हो रहा है. हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में कंपनी को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. दरअसल अमेजन के प्लेटफॉर्म पर कुछ विक्रेता ऊँ (ओम) शब्द लिखे डोरमैट बेच रहे हैं. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर सेलर्स देवी-देवताओं के फोटो वाले इनरवियर बेच रहे हैं, जिसका भी काफी विरोध हो रहा है.

ट्विटर पर हैशटैग #BoycottAmazon ट्रेंड कर रहा है. लोग कंपनी से काफी नाराज नजर आ रहे हैं और त्योहारों पर उनसे कुछ भी ना खरीदने की अपील कर रहे हैं. लोग अपना विरोध दिखा रहे हैं और इसपर अपने कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

https://twitter.com/TRINATHMISHRA16/status/1326021131267055617?s=20

पहले भी हो चुका है विरोध

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अमेजन ऑनलाइन इस तरह के बैकलैश का सामना कर रहा है. इस साल की शुरुआत में भी कंपनी को इंडियन फ्लैग के अलावा भगवान गणेश और आध्यात्मिक प्रतीक ओम की तस्वीरों के डोरमैट और बाथरूम कालीन बेचने के लिए यूजर्स से भारी आलोचना मिली थी. इसके पहले ऐसे ही कुछ संवेदनशील मसलों को लेकर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) को काफी मुश्किल से गुजरना पड़ा है.

कभी 16 घंटे सोती थी और आज… पढ़ें, कोरोना ने कैसे बदलकर रख दी इस महिला की जिंदगी

तनिष्क ने हिंदू लड़की की मुस्लिम परिवार में शादी से जुड़ा एक ऐड वीडियो जारी किया था, जो उसके लिए परेशानी का कारण बन गया. वीडियो के सामने आते ही लोगों ने तमाम सोशल प्लेटफार्म पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों ने इसे कथित लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया. इसके बाद तनिष्क को अब दिवाली का भी ऐड सोशल मीडिया पर विरोध की वजह से वापस लेना पड़ा है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!