
रायगढ़। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जनपद पंचायत घरघोड़ा ग्राम पंचायत कया के पंचायत सचिव बिसीकेशन बरिहा को ग्राम पंचायत कया में एक माह से बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण जवाब प्रस्तुत करने हेतु स्पष्टीकरण दिया गया था, लेकिन उनका जवाब समाधानकारण नहीं पाये जाने के फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में बिसीकेशन बरिहा को जनपद पंचायत घरघोड़ा में अटैच किया गया है तथा इस अवधि में उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।




