छत्तीसगढ़

उसूर सड़क के जैसा हाल होगा भोपालपटनम-तारलागुड़ा सड़क का हाल : गागड़ा

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर को तेलंगाना से जोड़ती भोपालपटनम ताड़लागुड़ा सड़क के निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने लगाया है। उनका कहना है कि इस बहुप्रतिक्षित सड़क पर डामर की परत जमने से पहले उखड़ रही है और तो और डब्लूवीएम कार्य में प्रयुक्त की जा रही गिट्टी पास के नदी-नालों से माइनिंग कर लाई जा रही है, जो मापदंडों पर खड़ी नहीं उतरती। इस्तेमाल की जा रही गिट्टियां इतनी कमजोर है कि गाड़ियां गुजरने के साथ टूट कर चूर्ण बन रही है और धूल में तब्दील होकर सड़क पर गुबार बनकर उड़ रही है। पूर्व मंत्री का कहना था कि गिटियां पास के नदी-नालों में खनन कर लाई जा रही है और अटूकपल्ली के नजदीक ही क्रशिंग हो रही हैं, जो कि पूरी तरह से अवैधानिक है। फारेस्ट एरिया में माइनिंग नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार गिट्टी खनन से लेकर क्रशिंग को अंजाम दे रहे हैं।

गागड़ा ने कहा उसूर सड़क की तरह भोपालपटनम तारला गुड़ा सड़क का हाल होगा,क्यों कि सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।गागड़ा ने कहा कि ताड़लागुड़ा सड़क क्षेत्रवासियों की बहुप्रतिक्षित सडक है इसे हम भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ने देंगे, अगर सरकार-प्रशासन को आम जनता की सहूलियत से वास्ता नहीं तो भाजपा पूरे मामले को लेेकर जमीनी लड़ाई आगे लड़ेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!