तेजस्वी की रैली में जुटी भारी भीड़, लोग बोले- हम जहाज देखने आये हैं, वोट तो मोदी को देंगे: वीडियो

बिहार विधानसभा में चुनाव प्रचार जारी है, सभी नेताओं की रैली में भीड़ जुट रही है लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की रैली में जनसैलाब उमड़ रहा है। रैली में भीड़ देखकर महागठबंधन गदगद है।
हालाँकि रैली में जुट रही भीड़ महागठबंधन को वोट भी देगी या सिर्फ भीड़ ही जुट रही है, इसका जायजा लेने के लिए बीबीसी का पत्रकार रैली में पहुंचा और लोगों की राय ली, इस दौरान लोगों ने जो कहा उसको सुनकर महागठबंधन की नींद उड़ गई होगी।
Crowd toh 2019 rallies mei bhi bahut tha, seats kitni aayi?
Bheed ka reason ye hai https://t.co/S1nOmkZ7Cm pic.twitter.com/uzzil7i019
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 19, 2020
तेजस्वी की रैली में आये लोगों का कहना था कि हम तो बस जहाज देखने आये हैं वोट तो मोदी जी को ही देंगे, तेजस्वी की रैली में पहुंचे लोग हर-हर मोदी के नारे लगा रहे थे, आप भी ।