शशि थरूर के बयान पर संबित पात्रा ने कांग्रेस को घेरा, कहा- राहुल गांधी का नाम राहुल लाहौरी होना चाहि
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर के पाकिस्तान के मंच से भारत का मजाक उड़ाने पर राहुल गांधी और कांग्रेस की आलोचना की है। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी का नाम राहुल लाहौरी होना चाहिए।
दरअसल, शशि थरूर ने उस मंच से कोराना महामारी की रोकथाम, मुसलमानों की हालत और पूर्वोत्तर के नागरिकों के साथ व्यवहार को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी। थरूर के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता ने पूछा, राहुल पाकिस्तान से चुनाव लड़ रहे हैं क्या?
कांग्रेस नेता अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को नीचा दिखा रहे
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खासकर पाकिस्तान में जिस प्रकार भारत को नीचा दिखा रहे हैं, उससे लगता है कि राहुल गांधी पाकिस्तान में चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। उनके लिए शशि थरूर ने पाकिस्तान में रैली की शुरुआत भी कर दी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग अब उन्हें राहुल लाहौरी बुलाएंगे।
थरूर पर देश को बदनाम करने का आरोप
बता दें कि थरूर के वर्चुअल लाहौर साहित्य महोत्सव में की गई टिप्पणी पर संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए राहुल से जवाब भी मांगा है। पात्रा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जल्द ही पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस बन जाएगी। थरूर को राहुल का करीबी मित्र बताते हुए पात्रा ने उन पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थरूर ने तबलीगी जमात को लेकर कहा कि कोरोना के कारण हम भी भारत में कट्टरता और पूर्वाग्रह से लड़ रहे हैं। भारत जैसा कोई लोकतांत्रिक देश नहीं है।