देश /विदेश

RBI Monetary Policy Updates: आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, EMI पर राहत संभावना नहीं.

त्योहारी सीज से पहले रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति बैठक के नतीजों का ऐलान हो गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक के नतीजों को लेकर जानकारी साझा की। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के आखिर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ पॉजिटिव में आ जाएगी। शक्तिकांत दास ने कहा कि सभी सेक्टर मं ग्रोथ देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब कोरोना रोकने से ज्यादा फोकस रिवाइवल पर है।

उन्होंने जीडीपी ग्रोथ अनुमान निगेटिव में 9.5 फीसदी रखा है। छोटे कर्जदारों के लिए 7.5 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दे दे गई है। नए हाउसिंग लोन पर रिस्‍क वेटेज को कम कर दिया गया है। रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी रेपो दर 4 फिसदी पर बरकरार है। बता दें कि त्योहारी सीजन को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि आरबीआई मांग बढ़ाने के लिए रेपो रेट पर कैंची चला सकता है। हालांकि केंद्रीय बैंक ने ऐसा नहीं किया है।

गौरतलब है कि पिछले अग्सत के महीने में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इससे पहले की दो बैठकों में भी केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है। फिलहाल रेपो रेट 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी है। बता दें कि आरबीआई ने पहले मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक का दिन 28 सितंबर को तय किया था। लेकिन समिति के सदस्‍यों की नियुक्‍ति की वजह से बैठक को आगे टाल दिया गया था।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!