रायगढ़। महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशील रायगढ़ पुलिस एक-एक गुम नाबालिक के मामले को प्राथमिकता देते हुये ट्रेस किये गये मामलों में संदेही एवं अपहृत के मिलने के ढिकानों पर दबिश दिया जा रहा है ।
इसी बीच थाना प्रभारी कोतरा रोड निरीक्षक चमन सिन्हा को थाना कोतरारोड के अपराध क्रमांक 185/2020 धारा 363 भादवि में गुम बालिका के दिनांक 07.10.2020 को सनत कुमार निषाद पिता जय लाल निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोतमरा के घर में होने की सूचना मिली, जिस पर टीआई चमन सिन्हा के नेतृत्व में कोतरारोड पुलिस द्वारा संहेही के घर में दबिश दिया गया । बालिका आरोपी सनत कुमार के कब्जे में थी जिसे बरामद कर बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराया गया ।
बालिका बताई कि दिनांक 23.09.2020 को सनत कुमार शादी का प्रलोभन लेकर अपने बाइक में बिठाकर को अपने घर कोतमरा ले गया था । जहां गांव के शिव मंदिर में सिंदूर लगाकर शादी किया हूं कहकर मोटरसाइकिल से गोरखा के एक किराए मकान में ले जाकर रखा जहां बगैर सहमति के शारीरिक संबंध बनाता था । बालिका कई बार सनत को घर छोड़ने को कहती तो उस पर दबाव बनाता था । बालिका के कथन एवं मुलाहिजा के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376 IPC 4,6 पास्को एक्ट विस्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर सीजी 13 UH-8456 को जप्त किया गया तथा आरोपी को आज रिमांड पर भेजा गया था जहां जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।