रायगढ़।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में कोविड-19 वेक्सीन बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है।
भविष्य में कोविड-19 वेक्सीन नि:शुल्क प्रदाय करने की संभावना कम है। उन्होंने जिलेवासियों को द्वितीय एवं प्रीकॉशन डोज समस्त शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में जाकर अपने कोविड टीकाकरण को पूर्ण कराने हेतु आग्रह किया है।