खरसिया जनपद पंचायत क्षेत्र के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर2022 को ग्राम चपले में छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित,रायगढ़ द्वारा नवसृजित चपले वितरण केन्द्र का लोकार्पण
खरसिया विधानसभा क्षेत्र के दुलरवा विधायक, प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के कर कमलों से …
नव सृजित वितरण केंद्र चपले के अधिन आने वाले ग्राम- बड़ेजामपाली,दर्री,जैमुड़ा ,किरीतमाल,कुर्रुभांठा,लोढाझर,लोढाझर नवोदय,,मुरा,नहरपाली,नावापारा (किरितमाल),राजपुर,रक्सापाली,सलिहाभांठा,तिलाईपाली,चपले,सेंद्रीपाली,कनमुरा,बड़े डुमरपाली,छोटे डुमरपाली,पामगढ़, नवागांव,कुनकुनी, बेंदोझरिया, आमापाली,फूलबंधिया,सोड़का,पंडरीपानी ,बासनपाली,लोहाखान, कुकरीझरीया,खैरपाली,टेमटेमा के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…
वर्तमान में इस अंचल के 17 ग्राम के उपभोक्ताओं को वितरण केंद्र खरसिया तथा 14 ग्राम के उपभोक्ताओं को वितरण केंद्र नंदेली आने जाने में समय साथ ख़र्च अधिक वहन आवाजाही में लगता था जो नजदीक गांव चपले में होने से अन्य कामों के आवाजाही के दौरान ही विद्युत विभाग के काम आसानी से हो जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग 49के दोनो छोर के उपभोक्ताओं को अब विद्युत विभाग के नव सृजित वितरण केंद्र चपले से विद्युत सेवाएं मिलने लग जाएगा। क्षेत्र वासियों को अपनी नजदीक में सुविधा हासिल हो जाने से अनावश्यक समय व पैसा आवाजाही के नाम पर खर्च नहीं करना पड़ेगा।
अंचल में नवीन विद्युत वितरण केंद्र को लेकर बेहद उत्साह का माहौल सुनते ही बन रहा है। आप सभी गौरवपूर्ण उपस्थिति में हमारे लाड़ले विधायक प्रदेश सरकार के
उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के करकमलों से शुभारंभ होगा जिसकी साक्षी आप और हम सब होंगे।
कल दोपहर 01 बजे आपश्री के आगमन की प्रतिक्षा में…